भुज, 11 सितंबर (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने और पास के एक मंदिर पर अपना धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में तीन नाबालिगों सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (कच्छ-पश्चिम) सागर बागमर ने बताया कि ये घटनाएं मंगलवार को नखत्राणा तालुका के कोटडा-जादोदर गांव में हुईं और देर रात नखत्राणा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बागमर ने कहा, ‘पत्थरबाजी के कारण एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम को जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने पास के एक मंदिर पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया था।’
एसपी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने गणेश प्रतिमा नुकसान पहुंचाने में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मंदिर पर झंडा लगाने के आरोप में चार वयस्कों को भी हिरासत में लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।’’
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहें फैलाने से बचें।
अधिकारी ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले वीडियो संदेशों को साझा करने के खिलाफ चेतावनी दी।
रविवार को सूरत शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां गणेश पंडाल पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद हिंसक झड़प हो गई थी। पुलिस ने बाद में 27 लोगों को गिरफ्तार किया और छह नाबालिगों को हिरासत में लिया।
भाषा शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.