scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेश‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान नौ में से सात हमले पीर पंजाल के दक्षिणी इलाकों से किए गए:सैन्य अधिकारी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान नौ में से सात हमले पीर पंजाल के दक्षिणी इलाकों से किए गए:सैन्य अधिकारी

Text Size:

अखनूर (जम्मू), 19 मई (भाषा) भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ में से सात हमले जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों से किए, जिससे सीमा पार आतंकी ठिकानों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया गया। एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल गिर गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से किसी भी तरह के दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

अधिकारी ने चेतावनी दी कि दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का जवाब निर्णायक रूप से और ‘‘उसी की धरती पर’’ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिक पूरी तरह तैयार हैं और वे सीमा पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments