गोरखपुर (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) गोरखपुर जिले में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर कथित रूप से चोरी करने वाले महाराष्ट्र के एक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि गिरोह में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं तथा गिरोह के सदस्यों को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया।
उनके मुताबिक, पुलिस ने उनके कब्जे से 26 हजार रुपये नकद, सोने का एक कंगन और एक वाहन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरोह उत्तर प्रदेश भर में भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों को निशाना बनाता था तथा गिरोह जेब काटने और चोरी के लिए ध्यान भटकाने और छल-कपट का इस्तेमाल करता था।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले धनतेरस के त्यौहार के दौरान गिरोह ने गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में एक महिला से सोने के गहने चुराए थे तथा गिरोह ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी मेले में व्यापक भीड़ का फायदा उठाने की भी साजिश रची थी।
उन्होंने बताया कि कैंट थाने की पुलिस ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में नागपुर जिले के निवासी ज्योति प्रसाद और उसके साथी शामिल हैं।
पुलिस ने अनुसार, पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे चोरी करने के लिए गोरखपुर जाने से पहले छह महीने तक अयोध्या में रहे थे। उन्होंने अन्य शहरों में भी इसी तरह के अपराध करने की बात स्वीकार की है।
अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, ”गोरखपुर में धनतेरस के अवसर पर हुई चोरी के पीछे महाराष्ट्र की पांच महिलाओं सहित गिरोह के कई सदस्यों का हाथ था। वे हमारे रडार पर थे और कैंट पुलिस ने शहर में उनके लौटने की खुफिया जानकारी मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।”
पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों के अन्य संभावित साथियों का पता लगाने और चोरी की गई वस्तुओं की बरामदगी के लिए आगे की जांच कर रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.