जम्मू, 30 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बुधवार को सेवा संबंधी मामलों और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण के तौर-तरीकों की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि आयुक्त सचिव, समाज कल्याण, शीतल नंदा, आदिवासी मामलों के सचिव शाहिद इकबाल चौधरी के साथ, विभिन्न क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों के रोजगार और सेवा संबंधी शिकायतों के मुद्दों पर गौर करने के लिए आंतरिक शिकायत समिति (आईजीसी) की पहली बैठक बुलाई गई।
उन्होंने कहा कि बैठक में आरक्षण रोस्टर का रखरखाव न करने, आरक्षित रिक्तियों को न भरने, पदोन्नति या वरिष्ठता में भेदभाव, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति न करने समेत अन्य मुद्दों पर जनजातीय कर्मचारियों की शिकायतों से निपटने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई।
शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए नंदा ने समिति द्वारा अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों के मुद्दों और शिकायतों को संभालने के लिए एक पारदर्शी तंत्र स्थापित करने के लिए कहा।
भाषा आशीष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.