scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशमैसुरु जिले में तेंदुआ पकड़ने के लिए कार्यबल गठित किया जाए: बोम्मई ने अधिकारियों से कहा

मैसुरु जिले में तेंदुआ पकड़ने के लिए कार्यबल गठित किया जाए: बोम्मई ने अधिकारियों से कहा

Text Size:

बेंगलुरु, 25 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अधिकारियों को मैसुरु जिले के टी नरसीपुर तालुक में अब तक चार लोगों की जान ले चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया है।

बोम्मई ने वन विभाग एवं मैसुरु जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम यहां एक बैठक में तेंदुए के हमलों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की अैर संबंधित अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि टी नरसीपुर तालुक में तेंदुए को खोजने के अभियान में 158 लोग शामिल हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बोम्मई ने वन विभाग से उस जगह के तीन से चार किलोमीटर के दायरे में गश्त करने को कहा, जहां तेंदुए के हमले की ताजा घटना हुई हैं।

उन्होंने इस बात पर गौर किया कि तालुक के कुल 21 गांव तेंदुए के खतरे से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र रिजर्व पुलिस की भी मदद ली जाए।

तालुक के होरालहल्ली गांव में पिछले सप्ताह तेंदुए के कथित हमले का शिकार हुए 11 वर्षीय बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments