scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशसेंथिल बालाजी ने करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों को चेक सौंपे

सेंथिल बालाजी ने करूर भगदड़ में घायल हुए लोगों को चेक सौंपे

Text Size:

करूर, आठ अक्टूबर (भाषा) करूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) के नेता सेंथिल बालाजी ने 27 सितंबर को यहां तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी की रैली के दौरान भगदड़ में घायल हुए 45 लोगों के परिवारों को बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक सौंपे।

अभिनय से राजनीति में आए टीवीके प्रमुख विजय की 27 सितंबर को करूर में हुई जनसभा में भगदड़ मचने से 41 लोगों की जान चली गई थी।

तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, चोटों की गंभीरता के आधार पर 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के चेक दिए गए। अधिकारी ने आगे बताया कि जिन्हें एक दिन अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता थी उन्हें 50,000 रुपये और जिन्हें दो दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता थी उन्हें एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।

टीवीके प्रमुख ने छह अक्टूबर को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से संपर्क किया था और उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया था।

टीवीके की एक पांच सदस्यीय टीम शोक संतप्त परिवारों के घरों पर गई और उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर विजय से जोड़ा।

व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलने न जाने के कारण विजय को कुछ वर्गों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

टीवीके के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि विजय करूर का दौरा करेंगे या नहीं।

भगदड़ में कुल 41 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि रैली में लगभग 27,000 लोग जुटे थे, जो अपेक्षित 10,000 प्रतिभागियों की संख्या का लगभग तीन गुना थे।

पुलिस ने त्रासदी का कारण विजय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में हुई सात घंटे की देरी को भी बताया है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments