scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट भाषण के बाद सेंसेक्स ने लगाया 900.29 अंक का गोता, निफ्टी भी लुढ़का

बजट भाषण के बाद सेंसेक्स ने लगाया 900.29 अंक का गोता, निफ्टी भी लुढ़का

बजट में चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई और शेयर बाजार लुढ़क गया.

Text Size:

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद बीएसई सेंसेक्स 900.29 अंक का गोता लगाकर 39,805.61 अंक; एनएसई निफ्टी 276.85 लुढ़क कर 11,685.25 अंक पर बंद हुआ. निर्मला जब भाषण दे रही थीं तभी शनिवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी भी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था.

बजट में चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था.

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त में था.

वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पहले इसके 3.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था.

share & View comments