नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा)वरिष्ठ पत्रकार और टेलीविजन एंकर राहुल कंवल ने 22 वर्षों तक इंडिया टुडे समूह में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया।
इंडिया टुडे और आजतक के समाचार निदेशक तथा बिजनेस टुडे के कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत राहुल कंवल ने टीवी टुडे नेटवर्क की उपाध्यक्ष और कार्यकारी प्रधान संपादक कली पुरी को अपना त्यागपत्र भेजा।
टीवी टुडे नेटवर्क के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में पुरी ने कहा कि राहुल नए अवसरों की तलाश के लिए संस्थान छोड़ रहे हैं।
पुरी ने कहा, ‘‘हमारे साथ 22 वर्षों से अधिक समय तक काम करने के बाद, टीवीटीएन के समाचार निदेशक और बिजनेस टुडे के कार्यकारी निदेशक राहुल कंवल नए अवसरों की तलाश में अलग हो रहे हैं।’’
टीवी टुडे नेटवर्क ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी राहुल के इस्तीफे की जानकारी दे दी है।
कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.