नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के वरिष्ठ अधिकारी धीरज सिंह को पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का बृहस्पतिवार को निदेशक नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
वर्ष 1995 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी सिंह वर्तमान में पीआईबी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया एवं संचार प्रभारी है।
एफटीआईआई निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल पांच साल का होगा और उनके सोमवार को कार्यभार संभालने की संभावना है।
सिंह इस पद पर संदीप शहारे का स्थान लेंगे। सिंह ‘मॉडर्न मास्टर्स ऑफ सिनेमा: ए पर्सनल पैंथियन’ पुस्तक के लेखक भी हैं, जो इसी साल प्रकाशित हुई थी।
भाषा संतोष सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.