scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशपायनियर में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विश्वदीप घोष की मृत्यु

पायनियर में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विश्वदीप घोष की मृत्यु

Text Size:

लखनऊ, 10 जून (भाषा) ‘द पायनियर’ अखबार में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विश्वदीप घोष की दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को मृत्यु हो गई। वह 57 साल के थे।

घोष ‘द पायनियर’ में समाचार समन्वयक के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

घोष को बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेदांता रेफर कर दिया गया था। मेदांता में इलाज के दौरान उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा और शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments