scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशकर्नाटक के वरिष्ठ पत्रकार का सड़क दुर्घटना में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कर्नाटक के वरिष्ठ पत्रकार का सड़क दुर्घटना में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Text Size:

बेंगलुरु, 23 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में एक कन्नड़ दैनिक में काम करने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार की रविवार दोपहर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शहर के टाउन हॉल के पास पत्रकार के ऊपर एक ट्रक पलट गया।

पुलिस ने कहा कि गंगाधर मूर्ति (49) अपनी मोटरसाइकिल से कार्यालय जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था और वह रोड डिवाइडर से जा टकराया। इसके बाद चालक भाग निकला।

मूर्ति को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पत्रकार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गृहमंत्री और अन्य मंत्रियों ने मूर्ति के निधन पर शोक प्रकट किया है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments