scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशवरिष्ठ पत्रकार एनसी गुंडू राव का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एनसी गुंडू राव का निधन

Text Size:

बेंगलुरु, 27 जून (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार और ‘डेक्कन हेराल्ड’ के पूर्व ‘एसोसिएट एडिटर’ एनसी गुंडू राव (78) का बृहस्पतिवार शाम बेंगलुरु में निधन हो गया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उन्होंने बताया कि राव ने बेंगलुरु में अपनी बेटी के घर पर अंतिम सांस ली।

राव के परिवार में उनकी पत्नी उषा और बेटियां सपना व सह्याद्री हैं।

सह्याद्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उन्हें (गुंडू राव) मधुमेह था, लेकिन सब कुछ नियंत्रण में था। कल (बृहस्पतिवार को) अचानक उनका निधन हो गया।”

राव के पूर्व सहयोगियों के अनुसार, वह लगभग 35 वर्ष तक ‘डेक्कन हेराल्ड’ से जुड़े रहे और ‘एसोसिएट एडिटर’ के पद से सेवानिवृत्त हुए।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि राव ने अपना करियर ‘डेक्कन हेराल्ड’ में बतौर प्रूफरीडर शुरू किया था और बाद में अखबार के ‘एसोसिएट एडिटर’ के रूप में सेवानिवृत्त हुए, जो उनके पेशेवर रुख व समर्पण का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “लगभग चार दशकों तक इस अखबार के साथ पेशेवर रूप से जुड़े रहने के कारण गुंडू राव की राजनीतिक पत्रकारिता और स्तंभ लेखन ने मेरे जैसे लोगों के लिए मार्गदर्शक का काम किया।”

सिद्धरमैया के अनुसार, राव एक सरल व ईमानदार व्यक्ति थे, जो पेशेवर नैतिकता का पालन करते थे।

उन्होंने कहा, “ मेरी कामना है कि उनका (राव का) जीवन और उपलब्धियां मीडिया क्षेत्र की वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करती रहें।”

राव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को बेंगलुरु में किया गया।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments