scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशवरिष्ठ पत्रकार गणपति का निधन

वरिष्ठ पत्रकार गणपति का निधन

Text Size:

मैसुरु, 13 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘स्टार ऑफ मैसूर’ और ‘मैसुरु मित्र’ के संस्थापक-संपादक के.बी. गणपति का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनका निधन हृदयाघात के कारण हुआ। उनके परिवार में पत्नी और दो संतान हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गणपति के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें एक दोस्त और पत्रकारिता जगत की एक प्रमुख हस्ती बताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र, वरिष्ठ पत्रकार के.बी. गणपति के निधन से दुखी हूं। उनके निधन से हमारे राज्य में पत्रकारिता के क्षेत्र को गहरी क्षति पहुंची है।’’

सिद्धरमैया ने गणपति के पांच दशक लंबे करियर की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्टार ऑफ मैसूर के माध्यम से, गणपति ने सांस्कृतिक नगरी मैसुरु में एक विशाल पाठक वर्ग तैयार किया। उन्होंने दैनिक अखबार ‘मैसुरु मित्र’ के संस्थापक संपादक के रूप में भी कार्य किया।’’

उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘स्टार ऑफ मैसुरु चले गये।’’

गणपति के काम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनकी कलम से निकले प्रत्येक शब्द में समाज पर गहरा प्रभाव डालने की ताकत थी। उन्होंने न केवल मैसुरु में, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में एक समर्पित पाठक वर्ग बनाया।’’

विपक्ष के नेता आर. अशोक ने गणपति की रिपोर्टिंग और पत्रकारिता में उनके लगभग 50 वर्षों के योगदान पर प्रकाश डाला और एक उपन्यासकार के रूप में उनकी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने कहा, ‘‘वरिष्ठ पत्रकार के.बी. गणपति के निधन से दुखी हूं।… ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।’’

भाषा खारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments