scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया

Text Size:

रांची, छह नवंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को बृहस्पतिवार को झारखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया।

एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यह नियुक्ति की गई।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘झारखंड के गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक उनके मौजूदा वेतनमान में प्रभारी महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया जाता है।’

मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

इस बीच, सरकार ने डीजीपी पद से अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘अनुराग गुप्ता, आईपीएस (1990) और डीजीपी द्वारा प्रस्तुत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकार किया जाता है। गुप्ता को छह नवंबर 2025 से सेवानिवृत्त माना जाएगा।’

गुप्ता, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने झारखंड के डीजीपी पद से हटा दिया था, को हेमंत सोरेन सरकार ने नवंबर 2024 में अतिरिक्त डीजीपी नियुक्त किया था।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments