scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन सीआईएसएफ प्रमुख नियुक्त; प्रवीण कुमार को आईटीबीपी की कमान

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन सीआईएसएफ प्रमुख नियुक्त; प्रवीण कुमार को आईटीबीपी की कमान

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर रंजन और प्रवीण कुमार को शुक्रवार को क्रमश: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई 2029 यानी रंजन की सेवानिवृत्ति की तिथि तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

वह सीआईएसएफ के वर्तमान प्रमुख राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

वहीं, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक प्रवीण कुमार को 30 सितंबर 2030 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 30 सितंबर को आईटीबीपी के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने वाले राहुल रसगोत्रा ​​का स्थान लेंगे।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments