हैदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि गुप्ता को रविवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया । इससे पहले निवार्चन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था ।
रवि गुप्ता वर्तमान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक हैं।
तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने एक सरकारी आदेश में कहा, ‘‘रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से, अगले आदेश तक, तेलंगाना के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’
सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने रविवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ, वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में फूलों के गुलदस्ते के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर जा कर मुलाकात की थी।
भाषा रंजन रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.