scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशप्रतिबंधित कफ सिरप की जब्ती: त्रिपुरा युवा कांग्रेस ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

प्रतिबंधित कफ सिरप की जब्ती: त्रिपुरा युवा कांग्रेस ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

Text Size:

अगरतला, दो नवंबर (भाषा) त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस समिति (टीपीवाईसीसी) ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने एक मालगाड़ी से प्रतिबंधित कफ सिरप जब्ती मामले से जुड़े दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

सुरक्षा बलों ने 15 अक्टूबर को ट्रेन से 5.40 करोड़ रुपये मूल्य की एक विशेष ब्रांड की कफ सिरप की 1.07 लाख बोतलें बरामद की थीं। अबतक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

टीपीवाईसीसी के अध्यक्ष नील कमल साहा ने पत्र में कहा, ‘‘गहरी पीड़ा, चिंता और आक्रोश के साथ त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस चिंताजनक स्थिति को सामने रख रही है। इसने राज्य के युवाओं को विनाश और पतन के कगार पर ला खड़ा किया है। हमें यह कहते हुए शर्म आती है कि इस स्थिति के लिए अन्य कारणों के साथ-साथ स्वयं रेलवे भी जिम्मेदार है।’’

उन्होंने बताया कि जिरानिया में एक मालगाड़ी के दो भरे हुए डिब्बों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया।

साहा ने कहा, ‘‘हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय के बाद भी पुलिस इस दवा गिरोह से जुड़े किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कहने की जरूरत नहीं कि रेल के जरिये प्रतिबंधित दवाएं लाने वाले तस्कर कोई साधारण व्यापारी नहीं हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ या गिरफ्तारी करने से डरती है।

साहा ने कहा, ‘‘यह तो बस एक उदाहरण है। राज्य में ऐसी घटनाएं रोज होती रहती हैं, जो नशीली दवाओं की तस्करी का गलियारा बन गया है।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments