scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशनए साल के अवसर पर दिल्ली-मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा, कोविड नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन

नए साल के अवसर पर दिल्ली-मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा, कोविड नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन

नए साल के अवसर पर दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. जहां मुंबई में खालिस्तानी तत्वों द्वारा संभावित आतंकी हमले के खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है वहीं दिल्ली में कोविड के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है.

Text Size:

नई दिल्लीः नए साल की पूर्व संध्या पर खालिस्तानी तत्वों द्वारा संभावित आतंकी हमले के खुफिया अलर्ट के बाद मुंबई में रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को भी रद्द कर दिया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘ पुलिस को सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई में आतंकी हमला कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस 31 दिसंबर को पूरे शहर में कड़ी सर्तकता बरतेगी. गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

अन्य अधिकारी ने बताया कि नववर्ष उत्सव को निशाना बनाए जाने की आशंका के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है क्योंकि ऐसे भीड़ वाले स्थानों को ‘आसान निशाना’ समझा जाता है.

वहीं दिल्ली में भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस सुनिश्चित करेगी कि डीडीएमए द्वारा जारी कोविड उपयुक्त दिशा निर्देशों का सभी लोग सख्ती से पालन करें. पुलिस के मुताबिक इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अलावा नये साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर अति संवेदनशील माने जाने वाले कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, हौज खास और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी जाएगी.

पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमों को भी तैनात किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः कोविड पाबंदियों के चलते दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी कतारें


 

share & View comments