scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअपराधमहाराष्ट्र में बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ को लेकर धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ को लेकर धारा 144 लागू

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस थानों को शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Text Size:

मुंबई:शिवसैनिकों द्वारा बागी विधायकों के कार्यालयों में कथित रूप से तोड़फोड़ करने की खबरों के बीच, मुंबई पुलिस ने शनिवार को शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी.

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस थानों को शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर पुतला फूंका.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुणे में पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सावंत एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं.

शिवसेना के पुणे शहर के प्रमुख संजय मोरे ने कहा, ‘हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी विश्वासघातियों और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उनके कार्यालय पर भी हमला किया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.’

इसके बाद, पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस थानों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच, शिवसेना के बागी नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गुवाहाटी के एक होटल में उनके साथ डेरा डाले हुए 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने को लेकर पत्र लिखा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को लिखे अपने पत्र में, शिंदे ने दावा किया कि विधायकों को उनके आवास पर और साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदान की गई सुरक्षा को एक गैरकानूनी और अवैध रूप से वापस ले लिया गया है, जो कि बदला लेने के लिए है.

हालांकि, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शिंदे के सुरक्षा वापस लेने के दावे का खंडन किया है.

‘न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है. ट्विटर के जरिए लगाए जा रहे आरोप झूठे और पूरी तरह से निराधार हैं.

पाटिल ने कहा कि किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने विधायकों के परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

शिंदे पार्टी के 38 विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए हैं.

विशेष रूप से, एकनाथ शिंदे गुट ने इससे पहले शुक्रवार को उपसभापति नरहरि झिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जब उद्धव ठाकरे गुट ने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए डिप्टी स्पीकर के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की थी.

share & View comments