करीमगंज/हैलाकांडी, नौ जनवरी (भाषा) बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बाद असम के करीमगंज जिले के लोवैरपुआ बाजार इलाके में सोमवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शंभू कोइरी की रविवार शाम को लोवैरपुआ इलाके में अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी, जब वह पड़ोसी हैलाकांडी जिले में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद करीमगंज लौट रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोइरी पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के बाजारीछेरा पुलिस थाने का घेराव किया। अधिकारी ने कहा कि इलाके में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
करीमगंज के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत क्षेत्र में प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रशासन ने करीमगंज जिले में किसी भी बैनर, पर्चे, पोस्टर के वितरण पर भी रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
