scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशतेलंगाना इमारत ढहने के बाद दूसरे मजदूर का शव बरामद किया गया

तेलंगाना इमारत ढहने के बाद दूसरे मजदूर का शव बरामद किया गया

Text Size:

हैदराबाद, 28 मार्च (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद मलबे में फंसे दूसरे मजदूर का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भद्राचलम कस्बे में बुधवार को अपराह्न छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने के बाद दो श्रमिक मलबे में फंस गए थे।

अधिकारियों ने एनडीआरएफ, सरकारी खनिक सिंगरेनी कोलियरीज, अग्निशमन सेवा, पुलिस और अन्य एजेंसियों के कर्मियों की टीमों के साथ बचाव अभियान शुरू किया था।

मलबे से निकाले गए 45 वर्षीय एक मजदूर की बृहस्पतिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार आधी रात के बाद करीब दो बजे बचाव दल ने दूसरे मजदूर का शव निकाला।

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

जब इन खबरों के बारे में पूछा गया कि क्या इमारत का निर्माण नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा था तो पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments