scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान जारी

अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के मांजाकोट में बरोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया.

Text Size:

जम्मू : सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है लेकिन अब तक संदिग्ध आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के मांजाकोट में बरोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया.

जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखा गया है और मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में नौ आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

पहले के अभियानों में तीन जवानों की भी जान चली गई.

share & View comments