scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए की तलाश जारी

राजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए की तलाश जारी

Text Size:

जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के वन विभाग ने उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए को मारने के लिए हैदराबाद से एक विशेषज्ञ शूटर को बुलाया है।

हाल ही में सात लोगों को मार डालने वाले तेंदुए की तलाश के लिए सेना, पुलिस और वन विभाग के कर्मियों की कई टीम उदयपुर जिले के जंगलों में तलाश कर रही हैं, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद तेंदुए का अब तक पता नहीं चल पाया है।

उप वन संरक्षक (उदयपुर उत्तर) अजय चित्तौड़ा ने कहा कि विभाग ने हैदराबाद के विशेषज्ञ शूटर नवाब शफात अली खान की सेवा मांगी है।

उन्होंने बताया कि खान खतरनाक जंगली जानवरों को मारने में माहिर हैं।

तेदुए के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़ने से चिंतित वन अधिकारियों ने मंगलवार को तेंदुए को मार गिराने का आदेश जारी किया था। मंगलवार सुबह सुआवतों का गुढ़ा में कथित तौर पर तेंदुए के हमले में 55 वर्षीय महिला कमला कंवर की मौत के बाद वन विभाग ने उसे मारने आदेश जारी किया है।

तेंदुए को मारने की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि पहले उसे बेहोश करने या पकड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। यदि तेंदुआ बेहोश नहीं हो पाता या जाल में फंस नहीं पाता, तो उसे मारा जा सकता है, लेकिन उसकी सही पहचान सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कई टीमें स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए की तलाश कर रही हैं और विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं।

चित्तौड़ा ने कहा कि सभी टीम तेंदुए का पता लगाने के लिए समन्वित प्रयास कर रही हैं।

प्रधान मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक (पीसीसीएफ) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक (सीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ) पवन कुमार उपाध्याय द्वारा तेंदुए को गोली मारने के आदेश के बाद वन विभाग की टीमों ने पुलिस और सेना के साथ मिलकर उस क्षेत्र को घेर लिया, जहां तेंदुआ घूम रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोगुंदा और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments