कोलकाता, 24 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में दो और लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बरूईपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजीब बिस्वास को आठ अगस्त को कथित तौर पर उनके पिता और भाई के नेतृत्व में लोगों के एक समूह ने पीटा और आग के हवाले कर दिया।
उसने बताया कि घटना के सिलसिले में बिस्वास के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण की गई थी, जबकि भाजपा ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक हत्या थी, क्योंकि बिस्वास के पिता और भाई दोनों तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं।
भाजपा ने दावा किया कि मामले के अन्य दो आरोपी भी तृणमूल के सदस्य हैं।
बिस्वास को एक घर के अंदर लात-घूंसों और बांस के डंडों व धारदार हथियारों से मारा-पीटा गया और फिर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जिस घर में यह घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है।
भाजपा नेता संकुदेब पांडा ने कहा कि पार्टी के झंडे और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के होर्डिंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद बिस्वास की हत्या कर दी गई।
उन्होंने घटना का एक कथित वीडियो भी साझा किया, जिसमें दो लोग एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है वह मदद के लिए चिल्ला रहा है, जबकि दो अन्य लोग पास में चुपचाप खड़े हैं।
‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।
पांडा ने घटना की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की।
हालांकि, स्थानीय तृणमूल पार्षद अर्चना मलिक ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है और भाजपा इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
मलिक ने कहा, “हम हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करते। ऐसी क्रूरता में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए।”
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.