scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशबिहार विधानमंडल सदस्यों के लिये 25 मार्च को ''द कश्मीर फाइल्स'' की स्क्रीनिंग

बिहार विधानमंडल सदस्यों के लिये 25 मार्च को ”द कश्मीर फाइल्स” की स्क्रीनिंग

Text Size:

पटना, 17 मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने 25 मार्च को राज्य विधानसभा और परिषद के सदस्यों के लिए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने 25 मार्च को राज्य विधान सभा और परिषद के सदस्यों के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का फैसला किया है। इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरूरत है।”

बिहार सरकार ने इस फिल्म को पहले ही राज्य में कर मुक्त कर दिया है। 25 मार्च की शाम 6.30 बजे राज्य की राजधानी के एक थिएटर में, निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।

अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अभिनीत इस फिल्म को अग्निहोत्री और सौरभ एम पांडे ने लिखा है। फिल्म में 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है।

भाषा अनवर

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments