कौरू: पहले तारे, आकाशगंगाओं की साहसिक खोज और जीवन के संकेतों का पता लगाने और ब्रह्मांड की पड़ताल के लिए विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन शनिवार को अपने अभियान पर रवाना हो गई.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ‘जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’ ने दक्षिण अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट स्थित फ्रेंच गुयाना अंतरिक्ष केंद्र से क्रिसमस की सुबह यूरोपीय रॉकेट ‘एरियन’ पर सवार होकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी.
#WATCH | James Webb Space Telescope, the largest & most powerful space telescope ever constructed successfully lifts-off: NASA
(Video Source: NASA) pic.twitter.com/7pRwEF5okY
— ANI (@ANI) December 25, 2021
यह वेधशाला अपनी मंजिल तक पहुंचने में 16 लाख किलोमीटर या चंद्रमा से चार गुना अधिक दूरी की यात्रा तय करेगी. इसे वहां पहुंचने में एक महीने का समय लगेगा और फिर अगले पांच महीनों में इसकी अवरक्त आंखें ब्रह्मांड की पड़ताल शुरू करने के लिए तैयार होंगी.
नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था, ‘यह हमें हमारे ब्रह्मांड और उसमें हमारे स्थान की बेहतर समझ देने जा रही है कि हम कौन हैं, हम क्या हैं.’
हालांकि, उन्होंने आगाह करते हुए यह भी कहा था, ‘जब आप एक बड़ा पुरस्कार चाहते हैं तो आपके सामने आमतौर पर एक बड़ा जोखिम होता है.’
यह भी पढ़ें: म्यांमार की अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के मुकदमे का फैसला मंगलवार को टाला