scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशउप्र के बुलंदशहर और बागपत जिलों में बुधवार को बंद रहेंगे स्कूल

उप्र के बुलंदशहर और बागपत जिलों में बुधवार को बंद रहेंगे स्कूल

Text Size:

बुलंदशहर/बागपत (उप्र), दो सितंबर (भाषा) बारिश के कारण बुलंदशहर और बागपत जिला प्रशासन ने बुधवार को जिले के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की। मंगलवार को अधिकारियों ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया।

बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने भी स्कूल बंद रखने के इसी तरह के आदेश जारी किए।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश के कारण गौतमबुद्ध नगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है। गाजियाबाद में भी स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि कल तीन सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसमें जिले के सभी स्कूल और मदरसे शामिल हैं। ये कदम छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments