scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशगुजरात में खुले स्कूल

गुजरात में खुले स्कूल

Text Size:

अहमदाबाद, 21 फरवरी (भाषा) गुजरात सरकार के कोविड-19 के मामले कम होने के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला करने के बाद राज्य में सोमवार को लगभग सभी स्कूल एक बार फिर खुल गए।

इस दौरान, काफी समय बाद अपने सहपाठियों से मिलने पर कई छात्रों ने खुशी जाहिर की और कहा कि स्कूल में कक्षाओं में पढ़ाई करना, कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर कक्षाएं लेने से काफी बेहतर है।

स्कूल अधिकारियों ने इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया। छात्रों को शरीर का तापमान मापने के बाद ही स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी गई। कक्षाओं में भी अधिकतर छात्रों ने मास्क पहने थे।

वडोदरा के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, ‘‘ यह एक सकारात्मक कदम है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं में काफी अंतर है। कक्षाओं में जैसी शिक्षा आप प्राप्त कर सकते हैं, वैसी आपको डिजिटल माध्यम से नहीं मिल सकती।’’

कुछ स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से ऑनलाइन कक्षाएं लेने के कारण कई बच्चों की उचित तरीके से लिखने की आदत छूट गई है।

अहमदाबाद में एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा, ‘‘ छात्रों के एक दूसरे से मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और विचारों का आदान-प्रदान होगा, जो उनका शैक्षिक तथा सामाजिक विकास सुनिश्चित करेगा।’’

कई अभिभावकों ने भी राज्य सरकार के स्कूल खोलने के फैसले को लेकर खुशी व्यक्त की है।

वहीं, कई स्कूलों ने बस सेवा सामान्य होने तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया है, ताकि छात्रों को परेशानी ना हो।

गुजरात शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे।

इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 377 नए मामले सामने आए। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,010 हो गई है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments