scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशगुजरात में कक्षा एक से नौ तक के स्कूल पुनः खुले

गुजरात में कक्षा एक से नौ तक के स्कूल पुनः खुले

Text Size:

अहमदाबाद, सात फरवरी (भाषा) गुजरात में कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर सोमवार से कक्षा एक से नौ के स्कूल खोल दिए गए। राज्य में महामारी के कारण आठ जनवरी से कक्षा एक से नौ तक के स्कूल बंद थे लेकिन दसवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल बंद नहीं थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,897 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। उन्हें मास्क लगाए और कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए देखा गया। बच्चों के स्कूल भेजने के लिए माता पिता को स्वीकृति पत्र सौंपना जरूरी है।

सूरत में कुछ स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के साथ ही छात्रों का “माइंड फ्रेश” करने के लिए गतिविधियां चलाई गईं। अहमदाबाद के कुछ छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई ने उन्हें घर में कैद कर दिया था और वे अपने दोस्तों से नहीं मिल पा रहे थे इसलिए उन्होंने स्कूल आने का निश्चय किया।

भाषा यश अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments