scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

पश्चिम बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Text Size:

कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर राज्य सरकार ने आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तीन फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने की मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि राज्य के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलीटेक्निक संस्थान भी तीन फरवरी से खुल जाएंगे।

ममता ने कहा, ‘‘हम प्राथमिक स्कूल खोलने पर बाद में फैसला लेंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कोविड महामारी की स्थिति में काफी सुधार आया है और इसी के आधार पर कुछ रियायतें दी जा रही हैं।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments