scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमदेशस्कूल वीडियो मामला: विपक्षी दलों ने भाजपा पर साधा निशाना

स्कूल वीडियो मामला: विपक्षी दलों ने भाजपा पर साधा निशाना

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) विपक्षी दलों ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की घटना के लिए भाजपा की ‘नफरत की राजनीति’ जिम्मेदार है, जहां एक शिक्षिका ने कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी की और छात्रों को एक मुस्लिम सहपाठी को गृहकार्य नहीं करने को लेकर थप्पड़ मारने के लिए कहा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव करके एक बच्चे को दूसरे बच्चे से पिटवाया, वो भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं और यह संविधान के खिलाफ है।

शुक्रवार को सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि शिक्षिका तृप्ता त्यागी एक निजी स्कूल के कक्षा दो के विद्यार्थियों को एक बच्चे को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं। इस घटना की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को त्यागी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जबकि राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भी दिया।

खरगे ने इस घटना को ‘सत्तारूढ़ दल की विभाजनकारी सोच’ का परिणाम बताया और एक अन्य घटना का हवाला दिया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान ने ‘धर्म के नाम पर’ चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने सवाल किया कि शिक्षक के खिलाफ ‘‘505 और 506 जैसी कमजोर धाराओं के तहत’ मामला क्यों दर्ज किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया, ‘‘श्री मोदी और श्री शाह देशभर में स्थापित नफरत की फैक्टरी के प्रबंधक हैं।”

समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘नफरत की राजनीति’ है जिसके कारण ऐसी घटनाएं हुई हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की और उसे ‘शिक्षक समाज पर कलंक’ बताया।

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सपा प्रमुख का मुजफ्फरनगर के स्कूल की घटना को लेकर किया गया ट्वीट वोट की सतही राजनीति है और समाज में वैमनस्य पैदा करने का घृणित राजनीतिक एजेंडा है।’’

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम सभी विद्यार्थी पहाड़ा याद न करने, गणित के सवाल सही हल न करने या लिखावट अच्छी न होने के कारण स्कूल में शिक्षकों द्वारा दंडित किए जाते रहे हैं। यह छात्रों में अनुशासन लाने और उनकी प्रतिभा निखारने की सहज प्रक्रिया रही है।’’

भाजापा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पर अन्य विद्यार्थियों से दंडित कराना गलत है। पुलिस प्रशासन ने घटना को संज्ञान में लिया है और संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सपा मुखिया द्वारा किया गया ट्वीट समाज में विद्वेष फैलाने और सरकार की छवि खराब करके वोट की असफल राजनीति करने का हिस्सा है।’’

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीड़ित के पिता इरशाद से बात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मामले को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है। शिक्षक वो माली है, जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र भी गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं। देश के भविष्य का सवाल है।’’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारतीय मुसलमानों को उसी उत्पीड़न और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि 1930 के दशक में यहूदियों को झेलना पड़ा था।’’

उन्होंने बच्चे के पिता से भी बात की और कहा कि परिवार ने दो दिनों से खाना नहीं खाया है। ओवैसी ने यह भी कहा कि मुजफ्फरनगर का वीडियो ‘‘पिछले 9 वर्षों का नतीजा है।’’

ओवैसी ने कहा, ‘‘छोटे बच्चों के दिमाग में यह संदेश डाला जा रहा है कि कोई भी किसी मुस्लिम को बिना किसी नतीजे के पीट सकता है और अपमानित कर सकता है। बच्चे के पिता ने अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया है और लिखित में दिया है कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और इसके बजाय इससे ‘माहौल’ खराब हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये कौन लोग हैं जो एक पिता द्वारा अपने बच्चे के लिए न्याय मांगे पर माहौल को ‘खराब’ करेंगे? यह योगी आदित्यनाथ के शासन पर अभ्यारोपण है कि लोगों को उचित प्रक्रिया में कोई विश्वास नहीं है। इसकी अधिक संभावना है कि शिक्षक को कोई सरकारी पुरस्कार मिलेगा दंडित होने के बजाय।’’

उन्होंने कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ बुलडोजर और ‘ठोक दो’ का क्या हुआ।”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया, ‘‘शिक्षक के कहने पर बच्चे को थप्पड़ मारे जाने संबंधी घटना के वीडियो पर कल रात भारत सरकार ने रोक लगाने के लिए ट्विटर को आपातकालीन आदेश जारी किए।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज सुबह इसने शिक्षक की गिरफ्तारी संबंधी यूआरएल और हैशटैग को ‘ब्लॉक’ करने के लिए अतिरिक्त आदेश जारी किए।’’

उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाना समाधान नहीं है – ‘‘आत्मनिरीक्षण करें कि एक शिक्षिका इतनी कट्टरता से भरी हुई है कि वह एक लड़के को उसके धर्म के आधार पर चुनती है और उसके ही सहपाठियों से उसे थप्पड़ मरवाती है।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि विद्यालय जैसी जगह को ‘नफरत का बाजार’ बनाया जा रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं-उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है।’’

पुलिस ने लड़के के परिवार की शिकायत पर त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है, दोनों गैर-संज्ञेय अपराध हैं। ऐसे अपराध जमानती होते हैं और इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती। इसके तहत गिरफ्तार करने के लिए एक वारंट जरूरी होता है।

त्यागी ने अपने बचाव में कहा है कि तनाव फैलाने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसने दावा किया कि वीडियो लड़के के एक रिश्तेदार ने बनाया था।

उन्होंने कहा कि हालांकि एक छात्र को उसके सहपाठियों द्वारा थप्पड़ मरवाना उनकी गलती थी लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह दिव्यांग हैं और खड़े होकर उस छात्र तक पहुंचने में असमर्थ थीं जिसने अपना काम पूरा नहीं किया था।

मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने कहा कि प्रबंधन समिति के सचिव रवींद्र त्यागी के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments