scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशओडिशा में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

ओडिशा में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Text Size:

केंद्रपाड़ा, 27 जुलाई (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षक को शिक्षा संस्थान में पांच छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हाल ही में तटीय जिले के तलचुआ मरीन पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल में हुई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोपी शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और केंद्रपाड़ा की एक अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments