scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशरेप के आरोपी की FIR रद्द करते हुए SC ने कहा, व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने से बचाए जाने की ज़रूरत

रेप के आरोपी की FIR रद्द करते हुए SC ने कहा, व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने से बचाए जाने की ज़रूरत

न्यायालय ने कहा कि शिकायतकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि एफआईआर/शिकायत में दिए गए बयान ऐसे हों कि कथित अपराध का ठोस मामला बन सके.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जहां बलात्कार पीड़िता के लिए सबसे बड़ी परेशानी और अपमान का कारण बनता है, तो वहीं एक झूठा आरोप आरोपी के लिए भी इसी तरह की स्थिति का कारण बन सकता है और इससे उसे बचाया जाना चाहिए.

न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि जब कोई आरोपी इस आधार पर एफआईआर रद्द करने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाता है तो ऐसी कार्यवाही स्पष्ट रूप से परेशान करने वाली है और ऐसी परिस्थितियों में अदालत का कर्तव्य बनता है कि वो एफआईआर को सावधानी और बारीकी से देखे.

पीठ ने कहा, ‘‘इस बात को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता कि बलात्कार से पीड़िता को सबसे ज्यादा परेशानी और अपमान होता है, लेकिन साथ ही बलात्कार का झूठा आरोप आरोपी को भी उतना ही कष्ट, अपमान और नुकसान पहुंचा सकता है. किसी व्यक्ति को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने से बचाए जाने की ज़रूरत है.’’

न्यायालय ने कहा कि शिकायतकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि एफआईआर/शिकायत में दिए गए बयान ऐसे हों कि कथित अपराध का ठोस मामला बन सके.

शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत का यह कर्तव्य है कि वह मामले के रिकॉर्ड से सामने आने वाली जानकारी के अलावा अन्य परिस्थितियों पर गौर करे और यदि आवश्यक हो, तो उचित तरीके से पूरे मामले को देखे और सावधानी से तथ्यों को समझने की कोशिश करे.

न्यायालय ने कहा, ‘‘सीआरपीसी की धारा 482 या संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत अपने अधिकारक्षेत्र का इस्तेमाल करते समय न्यायालय को केवल मामले के चरण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे मामले की शुरुआत/पंजीकरण के लिए समग्र परिस्थितियों के साथ-साथ जांच के दौरान एकत्र की गई सामग्री को ध्यान में रखना चाहिए.’’

कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर पुलिस थाने में एक आरोपी के खिलाफ दर्ज बलात्कार और आपराधिक धमकी की एफआईआर को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की थी.

इससे पहले आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के अनुरोध संबंधी याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: देश के 78 प्रतिशत ग्रामीण माता पिता चाहते हैं कि उनकी बिटिया कम से कम ग्रेजुएट हों : सर्वे


 

share & View comments