scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट का मुलायम सिंह व अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर सीबीआई को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट का मुलायम सिंह व अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर सीबीआई को नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई ने 2007 और 2012 तक अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव की आय से अधिक संपत्ति को लेकर सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने यह नोटिस एक याचिका की सुनवाई पर दिया है, जिसमें अब तक जांच एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है.

सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट में यह याचिका विश्वनाथ चतुर्वेदी ने दायर की है, जिस पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. चतुर्वेदी ने अपनी अर्जी में मांग की है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश 2007 और 2012 तक अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय या निचली अदालत में दाखिल करे.

गौरतलब है कि 2012 में इस मामले में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और प्रतीक यादव की पुनर्विचार याचिका भी कोर्ट खारिज कर चुका है.

इससे पहले 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि दोनों नेताओं की आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर पता जांच एजेंसी पता लगाये कि आय से अधिक के मामले की सच्चाई क्या है.

share & View comments