गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 20 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया नंबर ‘डायल 112’ की मदद से समय पर सहायता उपलब्ध कराने के लक्ष्य से रविवार को ‘सवेरा योजना’ शुरू की।
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘सवेरा’ योजना शुरू की गई है और इसके तहत पंजीकरण के बाद बुजुर्गों को किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करने पर जल्द से जल्द पुलिस सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी उत्पीड़न की स्थिति में जरूरत पड़ने पर उचित पुलिस सहायता नहीं मिल पाती है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि घनी आबादी वाली कॉलोनियों में कॉल अटेंड करने के लिए नियुक्त पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को पीड़ित के स्थान का पता लगाने में ज्यादा वक्त लगता है।
उन्होंने कहा कि सवेरा योजना में वरिष्ठ नागरिकों के नाम, पते दर्ज होने के बाद पीआरवी बिना समय बर्बाद किए मौके पर पहुंच सकेगी। इस योजना से बुजुर्गों का पुलिस अधिकारियों से संवाद बढ़ेगा।
मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा बुजुर्गों को डायल 112 की एकीकृत सेवा जैसे एम्बुलेंस सेवा 108, संकटग्रस्त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन 181, महिला पावर लाइन 1090 और 101 अग्निशमन सेवा हेल्प लाइन से मदद की जाएगी।
मिश्रा ने कहा कि हर थाना क्षेत्र के बीट कांस्टेबल को सभी वरिष्ठ नागरिकों से मिलने और उनका डेटा रखने का निर्देश दिया गया है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.