scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा- दिल्ली के अस्पतालों में छह-सात दिन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा- दिल्ली के अस्पतालों में छह-सात दिन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर कुछ कम हुई है, इसमें अगले एक या दो सप्ताह में और कमी आने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है बल्कि अगले छह-सात दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है.

देश के कुछ हिस्सों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी होने की खबरों के बीच मंत्री का यह बयान आया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर कुछ कम हुई है, इसमें अगले एक या दो सप्ताह में और कमी आने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मैंने स्थिति का जायजा लिया. कुछ मुद्दे हैं ,लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अगले सात दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि सात दिन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन होगी. कुछ अस्पतालों में इससे कम होगी.’

जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली को उत्तर प्रदेश और राजस्थान से ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है. राजस्थान में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को पहले वहां ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए कहा गया है. इन मुद्दों पर बात की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण की दर 6.47 प्रतिशत थी, वहीं पिछले सात दिन में औसत संक्रमण दर सात प्रतिशत रही.

जैन ने कहा कि सरकार निजी अस्पतालों को आईसीयू के 80 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ अपील करने जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है…..हमनें सावधानीपूर्वक विचार करके आदेश जारी किए थे. स्थिति तेजी से बदल रही है। इस तरह की महामारी सैकड़ों वर्षों में एक बार आती है. दिल्ली सरकार स्थिति के अनुसार कदम उठा रही है.’

उन्होंने कहा कि इस मौसम में अब तक डेंगू के मामले पिछले वर्ष की तुलना में कम है.

share & View comments