कोच्चि, 20 सितंबर (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने शनिवार को राज्य पुलिस पर महिलाओं के खिलाफ ऑनलाइन हमलों की जांच में “दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता के.जे. शाइन और वाइपिन के विधायक के एन उन्नीकृष्णन को निशाना बनाकर किए गए कथित साइबर हमलों पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सतीशन ने आरोप लगाया कि खबर सबसे पहले मार्क्सवादी पार्टी से ही लीक हुई थी।
उन्होंने कहा कि माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन द्वारा कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडल की आलोचना करना अनुचित है। सतीशन ने आरोप लगाया कि गोविंदन पहले भी महिलाओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चला चुके हैं।
सतीशन ने कोथामंगलम में संवाददाताओं से कहा, “यह जानकारी सबसे पहले माकपा की ओर से सामने आई थी। यह खबर एक यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित हुई… माकपा को यह जांच करनी चाहिए कि वाइपिन विधायक से जुड़ी यह घटना सार्वजनिक कैसे हुई।”
उन्होंने हालांकि माना कि कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल ने भी इसे ‘प्रसारित’ किया होगा।
पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन दुराचार के कई आरोपों को लेकर हाल ही में पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए सतीशन ने कहा, “कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने ऐसा रुख अपनाया है जो कोई दूसरा राजनीतिक दल अपने सामने ऐसे मुद्दे आने पर नहीं अपनाता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से माकपा ममकूटाथिल मुद्दे के सिलसिले में महिलाओं के नाम पर कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि तब मानवाधिकार का कोई सवाल नहीं उठाया गया।
सतीशन ने शुक्रवार को एर्नाकुलम रूरल साइबर पुलिस द्वारा शाइन और उनिकृष्णन को निशाना बनाने वाले कथित साइबर हमलों के सिलसिले में दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अब 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज कर लिया गया है’’।
विपक्ष के नेता ने पुलिस पर ‘साइबर हमलों से निपटने में दोहरे मापदंड’ दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की बेटी को पुथुपल्ली उपचुनाव (2023 में) के दौरान ऑनलाइन मंच के जरिए अपमानित किया गया। मामला दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माकपा की साइबर टीमों ने कई महिला पत्रकारों को निशाना बनाया है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस ने शुक्रवार को साइबर हमलों के संबंध में शाइन की शिकायत के बाद सी के गोपालकृष्णन और के एम शाहजहां के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अधिकारियों के अनुसार, गोपालकृष्णन पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर शाइन और उन्नीकृष्णन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की, जबकि शाहजहां ने यूट्यूब चैनल ‘प्रतिपक्षम’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.