पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश), 23 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि श्री सत्य साईं बाबा की करुणामयी सेवा से कई क्षेत्रों में स्थायी सामाजिक परिवर्तन हुए।
श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह उनके द्वारा शुरू की गई जनहितकारी पहलों को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है।
स्टालिन ने कहा, ‘‘श्री सत्य साईं बाबा की करुणा से प्रेरित सेवा से सार्वजनिक जीवन के कई क्षेत्रों में स्थायी सामाजिक बदलाव आया।’’
यह पत्र तमिलनाडु के मंत्री पी. के. शेखर बाबू द्वारा लाया गया और श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी आर. जे. रत्नाकर को सौंपा गया।
स्टालिन के अनुसार, जल संरक्षण में बाबा का योगदान तमिलनाडु के साझा इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, क्योंकि ट्रस्ट ने कृष्णा नदी का पानी राज्य में लाने वाली परियोजना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
