scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजेल में सुविधाएं मिलने के मामले में शशिकला को जमानत मिली

जेल में सुविधाएं मिलने के मामले में शशिकला को जमानत मिली

Text Size:

बेंगलुरु, 11 मार्च (भाषा) तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सहयोगी वी. के. शशिकला और उनकी करीबी रिश्तेदार जे. इलावरासी को भ्रष्टाचार रोधी मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को नियमित जमानत दे दी।

शशिकला और इलावरासी को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बेंगलुरु जेल में उनके कैद रहने के दौरान उन्हें कथित तौर पर सुविधाएं मिलने के मामले में उन्हें जमानत दी गई है।

उनके साथ, शहर के परपन्ना अग्रहार स्थित केंद्रीय कारागार के तत्कालीन सहायक अधीक्षक और जेल सुरक्षा अधिकारी भी विशेष न्यायाधीश के. लक्ष्मीनारायण भट के समक्ष पेश हुए।

अदालत ने शशिकला और उनकी सहयोगी को तीन लाख रुपये का मुचलका भरने और 16 अप्रैल को एक बार फिर पेश होने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि 2017 में पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) डी रूपा ने दावा किया था कि शशिकला को जेल में सुविधाएं दी गईं और उन्हें कैदियों की पोशाक के बजाय सामान्य पोशाक पहनने दी गई।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments