scorecardresearch
Monday, 5 January, 2026
होमदेशसपकाल ने अजित पवार की टिप्पणियों का हवाला देकर मंत्री पद से मोहोल के इस्तीफे की मांग की

सपकाल ने अजित पवार की टिप्पणियों का हवाला देकर मंत्री पद से मोहोल के इस्तीफे की मांग की

Text Size:

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के इस्तीफे की मांग की और उनपर एक जाने-माने अपराधी को पासपोर्ट जारी करने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया। लेकिन इस आरोप का मोहोल पहले ही खंडन कर चुके हैं।

सपकाल ने मोहोल पर हमला करने के लिए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया।

पवार ने आगामी नगर निगम चुनावों के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने को सही ठहराते हुए कहा था कि खुद उनपर 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले की साजिश रचने का आरोप है।

अजित ने जोर देकर कहा कि जब तक कोई दोषी साबित नहीं हो जाता, तब तक कोई अपराधी नहीं होता। यह टिप्पणी तब आई जब मोहोल ने पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर आपराधिक संबंध रखने वाले लोगों को टिकट देने के लिए निशाना साधा था।

अपने खिलाफ गोलीबारी का मामला दर्ज होने के बीच देश से भागने वाले गैंगस्टर नीलेश घायवाल का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए पवार ने पूछा कि उस व्यक्ति को भागने में किसने मदद की।

विपक्ष ने मोहोल पर घायवाल को पासपोर्ट जारी करने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है, हालांकि भाजपा नेता पहले ही इस आरोप को खारिज कर चुके हैं।

सपकाल ने पवार के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत चिंता की बात है कि एक कुख्यात अपराधी राजनीतिक प्रभाव के बूते पासपोर्ट हासिल कर सकता है जो कि पासपोर्ट अधिनियम, 1967 का सीधा उल्लंघन है।

सपकाल ने मांग की कि नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मोहोल तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने ‘राजनीतिक-आपराधिक गठजोड़’ का पता लगाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से उच्च-स्तरीय जांच कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ लगे आरोपों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जिन पर नगर निगम चुनावों के लिए लागू अचार संहिता का उल्लंघन करने, नामांकन प्रक्रिया में दखल देने और चुनाव से जुड़े सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप है। दक्षिण मुंबई के कोलाबा से भाजपा विधायक नार्वेकर ने इन आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया।

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती अगले दिन होगी।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments