scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपेगासस विवाद पर संजय राउत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र के चार स्तंभों को कमजोर कर रहा केंद्र

पेगासस विवाद पर संजय राउत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र के चार स्तंभों को कमजोर कर रहा केंद्र

दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने आश्चर्य व्यक्त किया कि केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय की इस टिप्पणी पर भी ध्यान नहीं दे रही कि पेगासस मामला, अगर सच है, तो यह एक गंभीर मामला है.

Text Size:

मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर जासूसी के जरिए लोकतंत्र के चार स्तंभों को कमजोर कर रही है.

दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए राउत ने आश्चर्य व्यक्त किया कि केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय की इस टिप्पणी पर भी ध्यान नहीं दे रही कि पेगासस मामला, अगर सच है, तो यह एक गंभीर मामला है. उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पेगासस के बारे में अगर रिपोर्ट सही है तो इससे संबंधित जासूसी के आरोप ‘गंभीर प्रकृति के’ हैं. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने इजराइली स्पाइवेयर मामले की जांच का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ताओं से पूछा कि क्या उन्होंने इस बारे में आपराधिक शिकायत दर्ज कराने का कोई प्रयास किया है.

राउत ने कहा, ‘पेगासस स्पाइवेयर से केंद्र लोकतंत्र के चार स्तंभों को कमजोर कर रहा है. पेगासस पर बहस की विपक्ष की मांग को सरकार खारिज कर रही है. केंद्र इस मुद्दे पर और किसानों के आंदोलन पर चर्चा नहीं करना चाहता.’ मराठा आरक्षण के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘जब तक आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा में ढील नहीं दी जाती, इस समुदाय को आरक्षण बहाल नहीं किया जा सकता है.’

एक अन्य सवाल पर राउत ने विधान परिषद में 12 सदस्यों को नियुक्त करने के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी नहीं देने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की आलोचना की. राउत ने कहा, ‘नामों को मंजूरी नहीं देकर वह संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। यह राज्य विधायिका और महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है.’

share & View comments