scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशसंजय मिश्रा, नीना गुप्ता की फिल्म 'वध 2' छह फरवारी को होगी रिलीज

संजय मिश्रा, नीना गुप्ता की फिल्म ‘वध 2’ छह फरवारी को होगी रिलीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) संजय मिश्रा और नीना गुप्ता द्वारा अभिनीत फिल्म ‘वध 2’ छह फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

इस फिल्म का लेखन एवं निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है जोकि फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वध’ का आध्यात्मिक सीक्वल है। इसमें भी मिश्रा और गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग है।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें फिल्म का पोस्टर था। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘वध 2 सिनेमाघरों में छह फरवरी 2026।’

संधू ने एक बयान में कहा,’मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ‘वध 2′ छह फ़रवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हमने एक ऐसी कहानी गढ़ने में जी-जान लगा दी जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक है। मैं, लव और अंकुर का आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म के संवाद पर भरोसा किया। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं कि दर्शक फिल्म का अनुभव करें। फ़िल्म में मिलते हैं…. क्योंकि कहानी अभी बाकी है।’

रंजन ने कहा, ‘ ‘वध’ की खूबसूरती इस बात में है कि यह आम लोगों के विश्वास को दिखाती है जो कठिन परिस्थितियों से गुजरते हैं और विवेक एवं साहस के साथ चुनौतियों का सामना करते हैं। ‘वध 2′ के साथ, जसपाल इस तलाश को कई कदम और आगे ले जाते हैं। यह एक रोमांचक और विचारोत्तेजक कहानी है जो वाकई खास है। हम उत्साहित हैं कि दर्शक छह फरवरी से बड़े पर्दे पर इसे देख सकेंगे।’

गर्ग ने कहा, ”वध’ को मिले निरंतर प्यार ने हमें ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है जो न केवल दर्शकों से जुड़ती हैं बल्कि लव फिल्म्स के क्षितिज को भी व्यापक बनाती हैं। ‘वध 2’ के साथ हमें यह देखकर गर्व हो रहा है कि यह दुनिया एक ऐसी दिशा में आगे बढ़ रही है जो प्रभावशाली और सार्थक कहानियों को दिखाती है। हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘वध 2’ को बड़े पर्दे पर देखकर आनंद लेंगे।

भाषा

प्रचेता नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments