scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'पहले पैसे बाद में टमाटर', दुकानदार ने टमाटर की पहरेदारी के लिए खड़े किए बाउंसर, पुलिस ले गई साथ

‘पहले पैसे बाद में टमाटर’, दुकानदार ने टमाटर की पहरेदारी के लिए खड़े किए बाउंसर, पुलिस ले गई साथ

पिछले दिनों कर्नाटक में एक महिला किसान के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गये थे. आरोप है कि चोर हसन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव से टमाटर के 50-60 बैग लेकर फरार हो गया. 

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता ने देश में टमाटर की कीमतें बढ़ने पर अपनी सब्जी की दुकान पर टमाटरों की पहरेदारी के लिए कथित तौर पर बाउंसर तैनात करने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अजय फौजी के सब्जी की दुकान पर बाउंसर खड़े किए जाने के बाद वाराणसी पुलिस ने  खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्ण सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी.

अजय फौजी नामक सपा कार्यकर्ता की वाराणसी के लंका इलाके में किराने की दुकान है और वह सब्जी भी बेचते हैं.

रविवार देर शाम अजय फौजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सब्जी विक्रेता को तत्काल छोड़ने के लिए कहा.

उन्होंने लिखा, “वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है. इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं. उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए.”

फौजी ने बताया था कि उन्होंने दो बाउंसर को तैनात किया है, ताकि खरीदारों को मोलभाव करते समय आक्रमक होने से रोका जा सके.

उनका कहना है कि, ‘बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं. टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है. कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं. हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं.’

आगे बोले, “टमाटर की ऊंची कीमतों के कारण, इसे खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक होने की खबरें आ रही थीं. हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की. जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका, तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया.”

बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक में एक महिला किसान के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गये थे. आरोप है कि चोर मंगलवार रात को हसन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव से टमाटर के 50-60 बैग लेकर फरार हो गया.

‘भाजपा टमाटर को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दे’

इसी बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फौजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट कहा, ‘भाजपा टमाटर को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दे.’

फौजी की दुकान में कुछ और भी पोस्टर लगे थे जिसमें लिखा है, “पहले पैसे बाद में टमाटर”, एक दूसरे पोस्टर में लिखा था, “कृपया टमाटर और मिर्च को नहीं छुए”. तो कहीं लिखा था, “9 साल महंगाई की मार”.

सपा कार्यकर्ता ने पिछले हफ्ते अपनी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर की आकृति वाला का एक ‘केक’ काटा था.

सुबह नौ से शाम पांच बजे तक करते हैं ड्यूटी

फौजी की दुकान पर पिछले ‘नौ वर्षों’ में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का उल्लेख करते हुए एक तख्ती भी लगाई गई है, जो स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल को इंगित करती है.

फौजी 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेच रहे हैं और उनके ठेले पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाउंसर तैनात रहते हैं.

हालांकि, उन्होंने बाउंसरों को किए गए भुगतान के बारे में ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, ‘कोई भी एजेंसी बाउंसर मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराएगी.’


यह भी पढ़ें: यमुना का जलस्तर बढ़ने के साथ दिल्ली में बाढ़ का खतरा, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक


 

share & View comments