बेंगलुरु, सात मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमलों को अंजाम देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद का इस देश में कोई स्थान नहीं है और भारत इसका जवाब दृढ़ता और एकजुटता के साथ देगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की हत्या किए जाने के दो सप्ताह बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल है।
सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण साहस को सलाम करता हूं। उनकी वीरता यह पुनः सिद्ध करती है कि भारत किसी भी रूप में आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला केवल मासूमों पर नहीं था, बल्कि यह भारत की आत्मा पर हमला था।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “हमारे बहादुर सैनिकों का प्रत्येक प्रयास पीड़ितों, उनके परिवारों और उन सभी भारतीयों को न्याय दिलाने की प्रतिज्ञा है जो शांति और मानवता में विश्वास रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “कर्नाटक राज्य, हमारे सशस्त्र बलों के साथ अटूट एकजुटता प्रकट करता है। हमें आपके पराक्रम, बलिदान और संप्रभुता की रक्षा के लिए आपकी अटल प्रतिबद्धता पर गर्व है।”
पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई।
पहलगाम आतंकवादी हमले से देश और विदेश में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ था।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.