scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशएमएमआरसीएल भूखंड की आरबीआई को बिक्री से सरकारी खजाने को 1800 करोड़ का नुकसानः कांग्रेस

एमएमआरसीएल भूखंड की आरबीआई को बिक्री से सरकारी खजाने को 1800 करोड़ का नुकसानः कांग्रेस

Text Size:

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट क्षेत्र में 4.2 एकड़ का भूखंड भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को ‘मनमाने’ तरीके से बेच दिया। पार्टी का दावा है कि इस सौदे से राज्य के खजाने को 1,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि यह सौदा निविदाएं आमंत्रित किए बिना किया गया।

सावंत ने कहा, “ इसी भूखंड में पहले कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के कार्यालय हुआ करते थे। मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए हमें इसे खाली करने को कहा गया और हमने किराए पर एक कार्यालय लिया। हमें परियोजना पूरी होने के बाद उसी जगह पर स्थायी रूप से स्थानांतरित करने का स्पष्ट आश्वासन दिया गया था।”

उन्होंने कहा कि भूमि की बिक्री को अंतिम रूप देने से पहले एमएमआरसीएल को हितधारकों, विशेषकर उन राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करना चाहिए था जिनके वहां कार्यालय हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लेकिन पूरा सौदा बिना किसी परामर्श के किया गया। यह मनमाने तरीके से किया गया। इससे राज्य के खजाने को लगभग 1,800 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। यह बेहद आपत्तिजनक है।’

नरीमन पॉइंट को मुंबई का व्यावसायिक केंद्र माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, एमएमआरसीएल की ज़मीन 3,472 करोड़ रुपये में बेची गई।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments