scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशसचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग पर ‘वोट चोरी’ के दावों की अनदेखी करने का आरोप लगाया

सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग पर ‘वोट चोरी’ के दावों की अनदेखी करने का आरोप लगाया

Text Size:

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पर बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

पायलट ने कहा कि आयोग बिना उचित जांच किए कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने पर तुला हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के ठोस सबूत पेश किए हैं। इसके बावजूद आयोग न तो आरोपों से इनकार कर रहा है और न ही कोई जांच शुरू कर रहा है।’’

पायलट ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के साथ सुनियोजित तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है और करोड़ों वैध वोट या तो हटा दिए गए हैं या गलत तरीके से चिह्नित किए गए हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष चुनाव कराना संवैधानिक जिम्मेदारी है और अगर इस तरह की गतिविधियां जारी रहीं, तो लोकतंत्र में जनता का भरोसा खत्म हो सकता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।

इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के साथ मुद्दों पर कूटनीति कमजोर रही है और अमेरिकी राष्ट्रपति की टैरिफ घोषणाओं के दौरान राहत उपायों में देरी हुई है।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments