तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) शबरिमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में मौजूद कलाकृतियों से सोने की कथित हेराफेरी की जांच कर रही एसआईटी ने जाने-माने अभिनेता जयराम से पूछताछ की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हाल में चेन्नई स्थित अभिनेता के आवास पर उनसे पूछताछ की। एसआईटी ने अभिनेता से पूछा कि उन्होंने सोना गायब होने के मामलों के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ कितनी बार पूजा-अर्चना में भाग लिया और क्या उनके बीच कोई वित्तीय लेनदेन हुआ था।
एसआईटी द्वारपाल (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से सोना गायब होने से संबंधित दो मामलों की जांच कर रही है।
अभिनेता से उस वीडियो के वायरल होने के बाद पूछताछ की गई जिसमें वह 2019 में पोट्टी द्वारा चेन्नई में आयोजित एक पूजा में भाग लेते हुए दिख रहे हैं। इस पूजा में मंदिर से सोने की परत चढ़ाने के लिए ली गई कलाकृतियों को भी शामिल किया गया था।
इन मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी मुरारी बाबू और एस श्रीकुमार को हाल में वैधानिक जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उन्हें वैधानिक जमानत दी गई क्योंकि एसआईटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद निर्धारित 90 दिनों की अवधि के भीतर अपना आरोप पत्र दाखिल नहीं किया था।
श्रीकुमार को श्रीकोविल के द्वार से सोने की चोरी से जुड़े दूसरे मामले में आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है।
पोट्टी को एक मामले में वैधानिक जमानत मिल गई है, हालांकि वह अब भी जेल में है।
एसआईटी ने इन मामलों के सिलसिले में टीडीबी के दो अध्यक्षों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
