scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशखारकीव में भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा रूस: दूत

खारकीव में भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा रूस: दूत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) रूस, यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल के 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा। भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने यह जानकारी दी।

खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मंगलवार को खारकीव में भारी गोलाबारी में मौत हो गई थी।

घटना के बाद भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों देशों के दूतों से उन भारतीय नागरिकों के लिए ”तत्काल सुरक्षित मार्ग” सुनिश्चित करने के लिए कहा जो अभी भी खारकीव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में फंसे हैं।

अलीपोव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ”मैं नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के परिवार और पूरे भारतीय राष्ट्र के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, ”रूस गहन संघर्ष वाले क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा… और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उचित जांच करेगा।”

नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी के रहने वाले थे।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार की रात कहा कि नवीन के शव की पहचान कर ली गई है और उसे विश्वविद्यालय के मुर्दाघर में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारी खारकीव में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि शव को वापस लाया जा सके।

श्रृंगला ने कहा कि नवीन के दोस्तों के अनुसार, वह किराने का कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर गया था और एक दुकान पर कतार में लगा हुआ था कि उसी दौरान वह गोलाबारी की चपेट में आ गया। साथ ही श्रृंगला ने कहा कि परिस्थितियां पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं ।

भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बड़े पैमाने पर निकासी अभियान चला रहा है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments