scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशरूस सोचता है ‘यह हमारा वक्त है’ लेकिन वह यूक्रेन से युद्ध हार गया है, पूर्व विदेश सचिव बोले

रूस सोचता है ‘यह हमारा वक्त है’ लेकिन वह यूक्रेन से युद्ध हार गया है, पूर्व विदेश सचिव बोले

पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने सोमवार को कहा कि रूस, यूक्रेन युद्ध हार चुका है क्योंकि वह इसके खत्म होने तक कोई तार्किक उद्देश्य हासिल नहीं कर पाएगा और चीन ने मॉस्को पर ‘गलत दांव’ खेला है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने सोमवार को कहा कि रूस, यूक्रेन युद्ध हार चुका है क्योंकि वह इसके खत्म होने तक कोई तार्किक उद्देश्य हासिल नहीं कर पाएगा और चीन ने मॉस्को पर ‘गलत दांव’ खेला है.

अपनी नयी किताब ‘हाउ चाइना सीज इंडिया एंड द वर्ल्ड’ के विमोचन के बाद सरन ने कहा कि चीन और रूस की यह धारणा थी कि ‘यह हमारा वक्त है.’

उन्होंने कहा, ‘रूस पर दांव लगाना मुझे लगता है कि चीन के लिए गलत है. कई लोग कहते हैं कि आपको रूस की हार का अनुमान नहीं लगाना चाहिए, मैं रूस की हार का अनुमान नहीं लगा रहा हूं बल्कि यह मेरा वास्तविक आकलन है कि रूस युद्ध हार गया है.’


यह भी पढ़ें: अनिल स्वरूप ने कहा- मोदी का PMO हर चीज कंट्रोल करता है, मंत्रियों को प्रेस मीट के लिए भी लेनी पड़ती है अनुमति


 

share & View comments