नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर आए ऐतिहासिक फैसले के बाद सरसंघचालक मोहन राव भागवत दिल्ली में केशव कुंज परिसर में मीडिया से बात की. मोहन भागवत ने कहा कि न्याय देने वाले फैसले का आरएसएस स्वागत करता है. सभी सहयोगी और बलिदानियों का हम आज याद कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इस विवाद के समापन की दिशा में न्यायालय के निर्णय के अनुरूप परस्पर विवाद को समाप्त करने वाली पहल सरकार की ओर से होगी, ऐसा हमें विश्वास है.
भागवत ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद को खत्म किए जाने की बात पर कहा कि यह काम सरकार का है. हमारी इच्छा थी वह आज के फैसले के बाद पूरी हो गई.
भागवत ने इस बातचीत में यह साफ कर दिया ‘मंदिर हम बनाएंगे, मस्जिद कहा बनेगी वह सरकार बतायेगी.’
यह पूछे जाने पर कि आरएसएस का अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा, आगे की गितिविधि जैसे होगी वैसे वैसे काम होगा हम सभी को मिलकर काम करना है. वीएचपी की आगे की भूमिका पर उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका भी वही तय करेंगे.
— RSS (@RSSorg) November 9, 2019
जहां तक मुस्लिम पक्ष को जमीन दिए जाने की बात है उसपर सरसंघचालक ने कहा कि कोर्ट ने जो मस्जिद को लेकर जो कहा है वो सरकार तय करेगी.
श्री रामजन्मभूमि विषय पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत की प्रेस वार्ता https://t.co/Jx69L65h2j
— RSS (@RSSorg) November 9, 2019
उन्होंने इस दौरान सभी सहयोगी और बलिदानियों को भी याद किया. भागवत ने कहा कि ऐसा विश्वास है सरकार मंदिर निर्माण को लेकर जल्द काम करेगी. हम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह जगह विवाद समाप्त करना है.