scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमंदिर हम बनाएंगे, मस्जिद कहा बनेगी वह सरकार बतायेगी- मोहन भागवत

मंदिर हम बनाएंगे, मस्जिद कहा बनेगी वह सरकार बतायेगी- मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि न्याय देने वाले फैसले का आरएसएस स्वागत करता है. सभी सहयोगी और बलिदानियों का हम आज याद करते है. न्याय का इतंजार करने वाली जनता भी अभिनंदन की पात्र है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर आए ऐतिहासिक फैसले के बाद सरसंघचालक मोहन राव भागवत दिल्ली में केशव कुंज परिसर में मीडिया से बात की. मोहन भागवत ने कहा कि न्याय देने वाले फैसले का आरएसएस स्वागत करता है. सभी सहयोगी और बलिदानियों का हम आज याद कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इस विवाद के समापन की दिशा में न्यायालय के निर्णय के अनुरूप परस्पर विवाद को समाप्त करने वाली पहल सरकार की ओर से होगी, ऐसा हमें विश्वास है.

भागवत ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद को खत्म किए जाने की बात पर कहा कि यह काम सरकार का है. हमारी इच्छा थी वह आज के फैसले के बाद पूरी हो गई.

भागवत ने इस बातचीत में यह साफ कर दिया ‘मंदिर हम बनाएंगे, मस्जिद कहा बनेगी वह सरकार बतायेगी.’

यह पूछे जाने पर कि आरएसएस का अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा, आगे की गितिविधि जैसे होगी वैसे वैसे काम होगा हम सभी को मिलकर काम करना है. वीएचपी की आगे की भूमिका पर उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका भी वही तय करेंगे.

जहां तक मुस्लिम पक्ष को जमीन दिए जाने की बात है उसपर सरसंघचालक ने कहा कि कोर्ट ने जो मस्जिद को लेकर जो कहा है वो सरकार तय करेगी.

उन्होंने इस दौरान सभी सहयोगी और बलिदानियों को भी याद किया. भागवत ने कहा कि ऐसा विश्वास है सरकार मंदिर निर्माण को लेकर जल्द काम करेगी. हम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह जगह विवाद समाप्त करना है.

share & View comments